चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में मनाया विश्व महिला दिवस


LP Live, Muzaffarnagar: चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गुरुवार को विश्व महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर देश समाज मे महिलाओं की उपलब्धियों को लेकर विचार रखे गए। वहीं बालिकाओं को भी निडर होकर आगे बढ़कर कामयाबी पाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने प्रसिद्ध महिलाओं का जीवन परिचय देकर किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने सभी अधियापिकाओ को फूलों के पौधे देकर महिला दिवस का जश्न मनाया। उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें समाज में समानता का सही स्थान दिलाना आवश्यक है। छात्रों की यह उपलब्धि स्कूल के नेतृत्व और शिक्षकों की महत्वपूर्ण परिश्रम का परिणाम है, जो हमेशा छात्रों के सफलता और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। हम समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करेंगे, जिससे छात्र-छात्राओं में जागरूकता के साथ महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर पंचाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
