विश्व रेड क्रास दिवस: सीएमओ को महिलाओं को बांटी किट, हुआ रक्तदान
देशभर में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम
LP Live, Muzaffarnagar: विश्व रेड क्रास दिवस पर सोमवार को जिला अस्पताल के रेड क्रास भवन में स्वैछिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इन्डियन रेड क्रास सोसाइटी व सिद्धान्तों के प्रति महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं को हाईजीन किट वितरित की गई। इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के संस्थापक जीन हेनरी डूनेंट के बारे में भी सभी को बताया गया।
रेडक्रास भवन में इंडियन रेड क्रास सोसाइटी एवं इसके सिद्धांत विषय पर हुई कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने की। सोसायटी के चेयरमैन डा. अशोक अरोरा ने इसके संस्थापक एवं इसके सिद्धांत के विषय में उपस्थित सभी चिकित्सको एवं प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर 25 चिकित्सको ने इंडियन रेड क्रास सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यशाला के बाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संजीव वर्मा, दीपक शर्मा, शिवम शर्मा आदि ने उत्साह के साथ रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डा. लोकेश गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा. राजीव निगम, डा. दिव्या वर्मा, डा. विपिन कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।