ग्लोबल इंवेस्टर समिट से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान: रविंद्र
चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में हुई ग्लोबल इंवेस्टर समिट की कार्यशाला
LP Live, Muzaffarnagar: चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में शनिवार को यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के 550 छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर इंवेस्टर समिट की गतिविधियां और प्रक्रिया क बारे में जानकारी ली। इस दौरान अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को भी कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप योजना के प्रति जागरूक किया।
चौधरी छाेटूराम महाविद्यालय में प्रदेश स्तर पर हुए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ संदीप भागिया, पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनसी गौतम, प्राचार्य नरेश कुमार मालिक, रविन्द्र कुमार विशेष सचिव आबकारी विभाग व डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विशेष सचिव आबकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट से हमारे प्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में अनुकूल व अनुशासित वातावरण बना हुआ है, जिससे आकर्षित हो कर विश्व के अधिकांश देश अरबों रुपए हमारे प्रदेश में इंवेस्ट करने के लिए आतुर है। आज के युवा को विभिन्न उद्योगों को विकसित करने की जानकारी होनी चाहिए, तब ही हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनेगा। उनके द्वारा फूड प्रोसेसिंग, डेयरी डेवलपमेंट, सोलर पालिसी आदि से संबंधित नीतियों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनसी गौतम ने शिक्षित युवाओं से आह्वान किया कि वें अपने भीतर इच्छाशक्ति जागृत कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें। सकारात्मक तरीके से अपना लक्ष्य निर्धारित कर शासन की योजनाओं का लाभ लें। सीडीओ संदीप भागिया ने इस दौरान विभिन्न विभाग जैसे टेक्सटाइल, डेयरी फार्म, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स बायोएनर्जी, विमान रख रखाव, डेटा सेंटर आदि से संबंधित कैपिटल सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने स्टार्ट अप पालिसी, यूपी टूरिज्म पालिसी, सोलर एनर्जी पालिसी, वेयर हाउस पालिसी, फिल्म पालिसी आदि की भी जानकारी दी गई। आईआईए अध्यक्ष विपुल भटनागर ने कहा कि उद्योग विकसित करने के लिए पैसे के साथ साथ जज्बा होना चाहिए तब ही आप कामयाब हो सकते है। आपको अपने स्तर पर सही दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने प्रदेश में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने पाली हाउस आदि बनाने व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, ड्रिप एंड स्पिन योजना की विस्तृत जानकारी दी। छोटूराम महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश मलिक ने इस आयोजन से मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ज्ञान लेकर कारोबार की तरफ बढ़ने की सलाह दी। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की कार्यशाला से विद्यार्थी निश्चितरूप से लाभान्वित होंगे। इस दौरान आइआइए चैयरमेन विपुल भटनागर ने इन्वेस्टर सम्मिट के जरिए होने वाले लाभ और छात्रों के लिए मिलने वाले लाभ बताए। इसमें भाजपा नेता कुशपुरी, प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार, डा. रणबीर सिंह, ललित मोहन गुप्ता, अभिषेक गर्ग, संदीप कुमार कौशिक, आशीष द्विवेदी, मीनाक्षी आर्य आदि मौजूद रहे।