
LP Live, Muzaffarnagar: सीएमओ कार्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती स्वच्छता अभियान मिशन शक्ति अभियान के तहत मनाई गई। सीमएओ डॉ. सुनील तेवतिया ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, सेवा और अहिंसा का प्रतीक रहा, वहीं शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा दी।



इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, एएनएम पुष्पा रानी (अलमासपुर), आशा संगिनी निर्मला और ज्योति रानी शामिल रहीं। सभी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रुड़की रोड की मलिन बस्ती में बच्चियों को चॉकलेट, ट्रॉफी, पेन व पेंसिल भेंट किए, जिससे बच्चे उत्साहित हो उठे। उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए कार्यालय और बाहर झाडू लगाई तथा कर्मचारियों से महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने और मिशन शक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। सीएमओ के साथ स्टैनों पाकेश सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लागों को जागरूक किया।












Total views : 86304