
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सर्दियों को लेकर डीआईओएस के आदेश पर बंद चल रही स्कूलों में कक्षाओं को लेकर छह जनवरी से स्कूल संचालकों में असमंजस की स्थिति है। सोमवार की शाम तक छुट्टी के आदेश के इंतजार में शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुपों पर नजरे टिकाए रहे। परिषदीय स्कूलों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक सर्दी का अवकाश घोषित है, जिसके चलते यह विद्यालय 15 जनवरी से ही खुलेंगे।
ऐसे में यदि अब मुजफ्फरनगर के स्कूलों में सरकारी आदेश पर छुट्टियां बढ़ती है तो डीआइओएस की तरफ से ही आदेश जारी होना लाजमी है, लेकिन मंगलवार से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है, जिसको लेकर छुट्टियों का आगे बढ़ाने क लेकर विभागीय अधिकारी सहमत नहीं है।
मुजफ्फरनगर में सर्दी की छुट्टियों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि परिषदीय स्कूलों व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश है। ऐसे में यदि कोई अवकाश का आदेश जारी करेंगे तो वह डीआईओएस ही करेंगे। डीआईओएस राजेश श्रीवास का कहना है कि शासन द्वारा पांच जनवरी तक ही सर्दियों का अवकाश घोषित था, जिसके चलते छह जनवरी से विद्यालय खुलेंगे। प्राइवेट स्कूल अपने स्तर पर अवकाश बढ़ा सकते हैं। हालांकि अधिकतर स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश कर भी रखा है। हमारे विभाग के स्कूल मंगलवार से खुलेंगे, क्योंकि प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो रही है। यदि शासन स्तर से कोई निर्देश आते हैं तो उसका पालन किया जाएगा।
Post Views: 267













Total views : 195029