मीरापुर समेत अभी सीटों पर उपचुनाव की तिथि बदली


LP Live, Lucknow: यूपी में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। अब 13 की बजाय 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का यह फैसला लिया है। मुजफ्फरनगर के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मतदान की तिथि बदलने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

उत्तर प्रदेश की इन विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव: यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। नामांकन की तारीख पूरी हो चुकी है। मतदान की तिथि आगे बढ़ाने के बाद प्रत्याशियों की मेहनत और अधिक बढ़ जाएगी।
