मुजफ्फरनगर का वासु धीमान बना सेना में लेफ्टिनेंट, पिता भी कर रहें BSF में देश की सेवा
LP Live, Muzaffarnagar: चरथावल के गांव बधाई खुर्द निवासी सुरेश चंद धीमान के पौत्र वासु धीमान का चयन एनडीए (NDA) में हुआ है। मुजफ्फरनगर के इस होनहार बेटे के पिता सुधीर धीमान बीएसएफ (BSF) में तैनात होकर देश की सेवा कर रहे हैं। वर्तमान में वह परिवार सहित शहर के रामपुरी में रहते हैं। वासु धीमान का चयन एनडीए में लेफ्टिनेंट के पद पर हो जाने से गांव बधाई खुर्द मोहल्ला रामपुरी में पूरा खुशी का माहौल रहा।
शहर के रामपुरी निवासी बीएसएफ में तैनात सुधीर धीमान पिछले कई वर्षों से रामपुरी में रहते हैं। उनके पुत्र वासु धीमान का चयन एनडीए में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। उनके चयर पर पतृक गांव बधाई खुर्द और निवास स्थान रामपुरी में परिवार में खुशी का माहौल रहा। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वासु धीमान ने बताया कि उनका सपना पिता की तरह ही देश की सेवा करने का था, जिसका उन्हें मौका मिला है। वासु धीमान दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के अंतराल 2021 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उनका चयन एनडीए में हुआ। इसके बाद तीन वर्ष तक प्रशिक्षण पुणे में प्राप्त किया और इसके बाद एक वर्ष के लिए देहरादून आईएमए (Indian military academy Dehradun) में प्रशिक्षण प्राप्त किया। वासु धीमान के पिता सुधीर धीमान वर्तमान में बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात है। परिवार में दो चाचा संजीव कुमार और मनोज कुमार दिल्ली पुलिस में तैनात है। उन्हें बधाई देने वालों में सरदार बलविंदर, ओम दत्त आर्य, बिजेंद्र धीमान, रवि धीमान, सुधीर धीमान आदि भी शामिल रहे।