
LP Live, Muzaffarnagar/ Hapur: मेरठ से लखनऊ तक संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने श्री अयोध्या धाम व वाराणसी तक विस्तारीकरण कर दिया है। इसके साथ ही हापुड़ में दो मिटन का स्टोपेज दिया गया है।


यह विस्तारीकरण सदर विधायक एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आग्रह पर हुआ है। इससे मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली सहित अन्य आसपास के जिले के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा।

मुजफ्फरनगर सदर सीट के विधायक एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, हापुड़, बागपत, बुदंलशहर के लोगों को श्री अयोध्या धाम व वाराणसी की धार्मिक यात्रा करने के लिए परेशानी का सफर करना पड़ता है। मेरठ से लखनऊ तक के लिए ही रेल सेवा सीधी मिलती थी।
इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ से लखनऊ तक संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को श्री आयोध्या और वाराणसी से संचालित करने की मांग रखी थी। इसके साथ ही हापुड़ में भी स्टोपेज देने का आग्रह किया था। कपिल देव अग्रवाल के आग्रह पर रेल मंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें पत्र लिखा। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि श्री अयोध्या धाम व वाराणसी जाने वाले श्रद्धांलुओं के लिए रेलवे की सौगात मिल गई है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तारिकरण को स्वीकृति प्रदान करते हुए अपना पत्र जारी किया। अब ये रेल मेरठ से चलकर श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाएगी। नई समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी। वंदे भारत का दो मिनट का स्टाप हापुड़ जिले के रेलवे स्टेशन पर भी दिया जाएगा।











Total views : 88841