उत्तर प्रदेश

पुलिस भर्ती में ओवर ऐज पर हंगामा, केंद्रीय राज्यमंत्री ने योगी को लिखा पत्र

यूपी-पुलिस आयु सीमा में छूट को केन्द्रीय राज्यमंत्री का घेराव

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दर्जनों गांव के युवाओं ने सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान के घर हंगामा करते हुए घेराव कर दिया। युवाओं ने यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट दिये जाने की मांग की। दर्जनों गांव के सैंकड़ो युवाओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान का सुबह होते ही घेराव किया। सैंकड़ो युवा डा. संजीव बालियान के एटूजेड स्थित आवास पर पहुंच गए और सिपाही भर्ती के लिए आयु सीमा में दो से तीन वर्ष तक की छूट दिए जाने की मांग की। हालांकि डा. संजीव बालियान ने मांग जायज देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिखा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए 60244 कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। काफी समय से जनपद सहित उत्तर प्रदेश के युवा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे थे। युवा वर्ग को आशा थी कि इस बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु में दो वर्ष की छूट दी जाएगी। लेकिन ऐसा न होने पर युवा वर्ग की आस धरी रह गई। सोमवार को हाड़कंपाती ठंड और भरे कोहरे के बीच दर्जनों गांव के सैंकड़ो युवाओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के आवास पर जाकर आयु सीमा में छूट की मांग की। युवा वर्ग ने कहा कि अब से पूर्व सिपाही भर्ती 2018 में निकली थी। जिसका पांच वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। कहा, काफी ऐसे युवा हैं जो पिछली भर्ती 2018 में आयु कम होने के कारण या किसी अन्य कारण से पुलिस भर्ती 2018 का लाभ नहीं उठा सके। जबकि इस भर्ती में वें आयु सीमा के दायरे से बाहर होने के कारण प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। इन सब कारणों को रखते हुए युवा वर्ग ने भर्ती में आयु सीमा बढाए जाने की मांग की। मांग की गई कि जो भी भर्ती कोविड के बाद आई है उसमें आयु सीमा में दो से तीन वर्ष की छूट दी जाए। सुबह डा. संजीव बालियान दोपहर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन होने पर डा. संजीव बालियान ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख आयु सीमा पढ़ाई जाने की मांग रखी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button