अप्रैल के अंत में जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट जल्द होंगे परीक्षा परिणाम के बाद मिलेगा स्क्रूटिनी का मौका
LP Live, Lucknow: पिछले महीने संपन्न हुए यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमिडिएट की परीक्षाओं के परिणाम जल्द इसी माह के अंत तक घोषित कर दिये जाएंगे। परिणाम के बाद विद्यार्थियों को स्कूटिनी का भी मौका दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम लोकसभा चुनाव के बीच में ही आ जाएगा। परिषद के सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम इसी महीने यानी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। पिछले महीने बोर्ड परीक्षाओं की पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा परिणाम की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की जानी है। इस बार 12 दिनों तक चली यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच यानी मूल्याकंन का काम भी निर्धारित अवधि में पूरा किया गया है। उम्मीद है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे इस बार पिछले सालों से भी जल्दी घोषित हो जाएंगे, जिसका विद्यार्थियों का बेसब्री से इंतजार है।