मुजफ्फरनगर के उद्योगों पर आई आफत, प्रदूषण बोर्ड की जिले में हुई बड़ी कार्रवाई
अल्पना पेपर मिल, कृष्णांचल पेपर मिल पर पास्टिक वेस्ट जलता पकड़ा। उधर तीन अन्य उद्योगों पर सीलिंग के आदेश हुए जारी

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरगनर की पेपर मिले बड़ी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट जलाकर प्रदूषण बढ़ा रही है। शिकातय मिलने पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को अल्पना पेपर मिल और कृष्णांचल पेपर मिलों के निरीक्षण में भी अधिकारियों को अग्रोवेस्ट के साथ प्लास्टिक का कचरा जलता मिला। इस पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। इसके अलावा पूर्व में हुई जांच में कमिशन से तीन उद्योगों के बंदी आदेश जारी हो गए है, जिसके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके साथ केंद्रीय जीएसटी टीम ने भी कई रोलिंग मिल संचालकों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है, जिसमे एक शुक्रवार को जेल भेजा गया हैं।
प्रदूषण के बढ़ते खतरे को नियंत्रण में करने के लिए कुछ महीनों पहले क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भोपा रोड की कई इकाइयों पर प्रदूषण फैलाने वाला वेस्ट पकड़ा था। इसकी रिपोर्ट यूपीसीबी और सीपीसीबी को भेजी गई थी। सीपीसीबी ने इसमें सख्त आदेश जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिटकरी निर्माता कंपनी बजरंग एलम, उच्च स्तरीय सोडियम बनाने वाली आरएस उद्योग और मित्तल वेसल के खिलाफ सीलिंग कार्रवाई के आदेश दिए हैं। तीनों इकाइयों को प्रदूषण फैलाने पर सील किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विद्युत विभाग को इनके बिजली कनेक्शन काटने के लिए पत्र लिखा है।

अलपना और कृष्णांचल पेपर मिल पर जलता मिला प्लास्टिक वेस्ट
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी गीतेश चंद्रा ने शुक्रवार को जौली रोड स्थित अलपना पेपर मिल और कृष्णांचल पेपर मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पेपर मिलों में वायु गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान वहां अग्रोवेस्ट के साथ प्लास्टिक का कचरा जलता मिला। इसके बाद टीम अधिकारी ने दोनों पेपर मिलों पर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर नोटिस जारी कर दिया। रिपोर्ट यूपीसीबी को भेजी जाएगी।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी गीतेश चंद्रा ने बताया कि अलपना और कृष्णांचल पेपर मिल में निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक वेस्ट जलता मिला, जिसके चलते कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई। पूर्व में हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर कमिशन से तीन उद्योगों के सीलिंग आदेश जाए हैं। इनके बिजली कनेक्शन भी काटे जाएंगे।
