संपादक उत्तम चंद शर्मा की पुण्यतिथि पर किया नमन, उनकी पत्रकारिता को किया याद


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की पत्रकारिता के भीष्म पितामह रहे स्वर्गीय उत्तम चन्द्र शर्मा जी को रविवार को उकनी द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन करने के साथ याद किया गया। रविवार को मुजफ्फरनगर बुलेटिन कार्यालय पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में माननीयों की गरिमामयी उपस्थिति में आम-ओ-खास ने संपन्न कार्यक्रम में पहुंच उनके साथ में बिताएं पलों को स्मरण करते हुए उस वक्त में की गई पत्रकारिता की विस्तार से चर्चा करते हुए बुलेटिन परिवार से भविष्य में भी अपनी लेखनी की धार को कायम रखते हुए गरीब, मजलूम और असहाय के साथ बेजुबानों की आवाज बन कर आगे बढ़ने की बात की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने किया।
डीएम ने किया उत्तम गौ सेवा रथ का शुभारंभ
रविवार को पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरोधा रहे मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक स्वर्गीय उत्तम चन्द्र शर्मा को बुलेटिन कार्यालय पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में श्रद्धा से याद किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम उमेश मिश्रा ने स्व. उत्तम चन्द्र शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। बाद में उन्होंने बेजुबान गौवंश के संरक्षण, पालन-पोषण के साथ घायल गौवंश की चिकित्सीय सेवा और अनहोनी की स्थिति में इन गौवंशों के अंतिम संस्कार में सहयोग की भावना से किए गए प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उत्तम गौ सेवा रथ का पूजन के साथ शुभारंभ किया।

सिद्धांतों की पत्रकारिता करते थे उत्तम चंद शर्मा
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक दिवंगत आत्मा श्री उत्तम चंद्र शर्मा जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके समर्पण, दूरदर्शिता और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संस्थापक श्री शर्मा जी ने विषम परिस्थितियों में भी मुजफ्फरनगर बुलेटिन को एक विश्वसनीय और निष्पक्ष समाचार स्रोत के रूप में स्थापित किया, जिसने दशकों तक जिले की आवाज बनने का काम किया। इस अवसर पर, उपस्थित सभी लोगों ने संस्थापक श्री शर्मा जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि संस्थापक की विरासत को आगे बढ़ाते हुए मुजफ्फरनगर बुलेटिन को अंकुर दुआ भी उन्हीं मूल्यों और सिद्धांतों पर कायम रखे हुए है। उत्तम चंद शर्मा भी सिद्धांतों की पत्रकारिता करते थे।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि, रखे अपने विचार
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री सईदुज्जमां, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, विकास स्वरूप बब्बल, अजय स्वरूप, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, विजय शुक्ला, पूर्व चेयरमैन डॉ. सुभाष शर्मा, सचिन सिंघल, अशोक बाठला, पूर्व सभासद विकल्प जैन, अनिल ऐरन, विनय गुप्ता, जितेंद्र नामदेव, वार्ड सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, सुनील तायल, अतुल सैनी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. एमएल गर्ग, डॉ. सुधीर लूथरा, डॉ. पंकज जैन, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी, अरविंद भारद्वाज, ऋषिराज राही, राकेश शर्मा, विनोद पाराशर, दीपक वत्स, सुनील उत्सव, अनुज मुद्गल, तरुण पाल, संजीव चौधरी, आशीष यादव, लोकेश भारद्वाज आदि ने भाग लिया।
