नवीन मंडी की दुकानों के अधिग्रहण पर व्यापारियों में उबाल


LP Live, Muzaffarnagar : नगरपालिका और आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतगणना स्थल बनने वाला नवीन मंडी स्थल को लेकर वहां के व्यापारियों में चिंता शुरू हो कई है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त व मुजफ्फरनगर के जिला निर्वाचण अधिकारी से नवीन मंडी की दुकानें अधिग्रहण नहीं करने की मांग की है।

द गुड़ खांडसारी एडं ग्रैन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने मुख्य चुनाव आयुक्त व मुजफ्फरनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने चुनावों में मतपेटी रखने व मतगणना के लिए नवीन मंडी स्थल की दुकानों का अधिग्रहण करने का विरोध किया। पत्र में लिखा कि कई वर्षों से नगरपालिका, लोकसभा व विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन नवीन मंडी स्थल की दुकानों का अधिग्रहण करना है। इससें गुड मंडी, अनाज मंडी व किरयाना मंडी के किसानों, व्यापारियों व मजदूरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पत्र में यह भी अवगत कराया कि इस समय नवीन मंडी स्थल में गुड़, शक्कर, गेंहू व सरसों की भरपूर आवक चल रही है और किसानों के गेंहू खरीदने के पांच विभिन्न विभागों के क्रय केंद्र शुरू हो गए हैं। उन्होंने नगरपालिका चुनाव और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में दुकानों का अधिग्रहण होने से महीनों का कारोबार बाधित होने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीक समय में व्यापार चौपट होने से काफी परेशानी होगी। चुनाव में दुकानों का अधिग्रहण होने से किसानों का भुगतान आदि कार्य सड़कों पर बैठकर करना पड़ेगा। उन्होंने मांग करी है कि चुनाव आयोग का जनपद में अपनी जमीन खरीदकर चुनाव से संबंधित कार्य करने चाहिए। इस पत्र में दुकानों के अधिग्रहण करने पर भी सवाल उठाए हैं। हवाला दिया कि पहले मतगणना पेटियां राजकीय इंटर कालेज व सोल्जर बोर्ड में रखी जाती थी। उन्होंने नवीन मंडी की दुकानों का अधिग्रहण कर व्यापारियों को राहत देने की मांग की है।
