
LP Live, Muzaffarnagar/ Ghaziabad : उत्तर प्रदेश में चल रही तबादला एक्सप्रेस में मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण में तैनात अधिशासी अभियंता सहित तीन का तबादला अलग अलग जनपदों में हुआ है। इस तबादले के साथ मुजफ्फरनगर में खाली सीट को भरने के लिए गाजियाबाद से एक जूनियर इंजीनियर व हापुड़ से बेसिक शिक्षा में तैनात लेखा अधिकारी को मुजफ्फरनगर में तैनाती मिली है। इन तबादलों के साथ MDA में परमानेंट लेखा अधिकारी की नियुक्ति से एमडीए में लेखा अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही कोषाधिकारी श्रुति गुप्ता को भी अतिरिक्त कार्यभार से राहत मिलेगी।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल का तबादला प्रदेश की राजधानी लखनऊ कर दिया गया है। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर जयकरण का तबादला आगरा किया गया है, उनके स्थान पर एक जूनियर इंजीनियर गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर में तैनाती लेंगे। इसके साथ ही लेखा विभाग में तैनात वरिष्ठ लेखाकार राजेंद्र सिंह को बरेली भेजा गया है। एमडीए के लेखा विभाग में परमानेंट लेखा अधिकारी के पद पर हापुड़ में तैनात तरुण पाल को मुजफ्फरनगर में तैनाती दी गई है। अभी तक एमडीए में लेखा अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी कोषागार अधिकारी श्रुति गुप्ता संभल रही थी।












Total views : 88764