कोरी समाज के प्रमाण-पत्रों की समस्या पर यह क्या बोल गई साध्वी प्राची
LP Live, Muzaffarnagar: वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर उनकी 193 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पहुंची साध्वी डा. प्राची ने कोरी समाज में आ रही जाति प्रमाण-पत्रों की समस्या पर विचार रखे। उन्होंने प्रमाण-पत्र नहीं तो वोट नहीं के स्लोग लगाने सुझाव समाज के लोगों को दिए।
रामपुरी स्थित प्रजापति धर्मशाला में रविवार में आयोजित वीरांगना इलकारी बाई कोरी की 193 जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साध्वी डा. प्राची ने किया। उन्होंने कहा, झलकारी बाई एक महान व्यक्तित्व की नारी रही है, जिनसे समाज की सभी महिलाशक्तियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, कोरी समाज की मुख्य समस्या प्रमाण पत्रों को लेकर आ रही है। कोरी समाज के लोगों को इसका विरोध करना चाहिए और घरों पर लिख देना चाहिए कि प्रमाण पत्र नहीं तो वोट नहीं। कहा कि यदि नेता समाज की समस्या हल नहीं कर सकते ताे उन्हें वोट मांगने का भी कोई अधिकार नही है। समाज स्वतंत्र है, किसी को भी वोट दे सकता है। इस अवसर पर रायल बुलेटिन समाचार पत्र के प्रधान संपादक अनिल रायल ने कहा, यदि भाजपा नेता चाहे तो समाज में आ रही जाति प्रमाण-पत्रों की समस्या जड़ से खत्म की जा सकती है। उन्होंने इस मौके पर झलकारी बाई को नमन किया। कार्यक्रम में मेरठ, सहारनपुर, बागपत आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल बनाने में मोहित कुमार, धर्मेंद्र कोरी, मोहन लाल कोरी, रोहित कोरी, अंबरीश कोरी, इंद्रपाल कोरी, सतपाल कोरी, अरविंद कोरी आदि मौजूद रहे।