मुजफ्फरनगर में आ रही है यह मशहुर फिल्म अभिनेत्री


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के फाइन आटर्स डिमार्टमेंट दवारा आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश 2023 कार्यक्रम फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी सहित अन्य टीवी कलाकार पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसके लिए 24, 25 व 26 नवबंर की तिथि निर्धारित की गई है।

श्रीराम कालेज के फाईन आटर्स डिपाटमेंट के निदेशक डा. मनोज धीमान ने बताया, कालेज में तीन दिवसीय फैशन स्पलैश में बालीवुड और टीवी जगत की अनेक हस्तियां फैशन स्पलैश 2023 का बडा आकर्षण रहेगी। इसमें मशहुर फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी बालीवुड अभिनेत्री और माडल महक चहल तथा रियलिटी शो हीरो होंडा रोडिज और बिग-बास दूसरे सिजन के विजेता आशुतोष कौशिक पहुंचेंगे। इसमें 10 भारतीय फीमेल माडल्स और 10 मेल माडल्स के साथ-साथ 10 इंटरनेशनल फीमेल माडल्स फैशन डिजाईनिंग के 90 विद्यार्थियो द्वारा डिजाईन किए गए परिधानों को पहनकर कैट वाक करेंगे। इस अवसर पर ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मिनाक्षी काकरान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियो को अपनी कला-कौशल दिखाना का अवसर प्राप्त होता है। जो उनकी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करता है।
