Muzaffarnagar: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार इंटरव्यू में बैठी यह शिक्षिकाएं


LP Live, Muzaffarnagar: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए लखनऊ में होने वाले साक्षात्कार के लिए मुज़फ्फरनगर जिले से दो महिला शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। आज लखनऊ की कमेटी प्रदेश से पहुंचे सभी शिक्षकों का साक्षात्कार लेंगी, जिसमें मुज़फ्फरनगर से इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हिमानी जौहरी और प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत भी प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति देंगी।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रदेश के सभी जनपदों से शिक्षक शिक्षिकाओं के आवेदन लिए गए, जिसके तहत मुजफ्फरनगर से केवल तीन ही महिला शिक्षकों ने आवेदन किए थे। इसमें शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षक जीवन की उपलब्धियों के साथ नवाचार कार्यों की प्रस्तुति, उपलब्धियों से जनपद के शिक्षा अधिकारी और जिला अधिकारी को कार्यों की प्रस्तुति दी। इसके बाद उनकी फाइल आगे बढ़ी। माध्यमिक विद्यालयों से एमजी वर्ल्ड विजन की प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत को लखनऊ में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग नगर क्षेत्र से प्राथमिक विद्यालय पूर्वी की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हिमानी जौहरी का चयन हुआ। सोमवार को लखनऊ में दोनों शिक्षिका लखनऊ में साक्षात्कार में प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति देते हुए अधिकारियों के सवालों का सामना करेंगी। डीआइओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जनपद स्तर पर शिक्षिकाओं की फाइल देखने के बाद डीएम को प्रेषित की गई थी, जिसके बाद प्रदेश स्तर पर होने वाले साक्षात्कार के लिए चयनितों को निमंत्रण मिला है। दोनों शिक्षिकाओं का लखनऊ में साक्षात्कार होगा।
