अपराधउत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर में यह आठ लोग हुए जिला बदर

LP Live, Muzaffarnagar : पुलिस ने गुंडा एक्ट में निरूद्ध आठ अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व की संस्तुति पर तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव छपरा निवासी घण इसरार, नवाब, सूफियान, तमरेज, शाहनवाज, राकिब, महफूज, अजमल के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत एडीएम वित्त एवं राजस्व की संस्तुति पर तीन माक्ष के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी आरोपित अपराधिक.प्रवृति के है, कहा कि अगर तीन माह के अंदर कोई भी आरोपित गांव व जनपद में कही नजर आता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
