मुजफ्फरनगर: अवैध प्लाटिंग क्षेत्र में नहीं होगा विद्युत कनेक्शन: एमडीए सचिव


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने कहा कि अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के लिए हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है। इसके बाद भी लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। सामने आ रहा है लोग समस्या लेकर एमडीए कार्यालय तक नहीं पहुंचते हैं। मानचित्र से संबंधित व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए अब प्रति महीने ओपन कैंप लगेगा, जिसमें जनता की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग को अवैध प्लाटिंग क्षेत्र की सूची देकर वहां कनेक्शन नहीं दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

एमडीए में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। इसमें सचिव ने बताया कि प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। राजस्व का नुकसान करने वाले प्राेपर्टी डीलर प्राधिकरण के अधिकारियों पर सवाल खड़ा कर मनखडंत आरोप लगा रहे है, जिससे समस्या हो, वह अपनी समस्या के निवारण के लिए कार्यालय में आए।मानचित्र स्वीकृति के बाद भी निर्माण कार्य किया जाए, अन्यथा कार्रवाई होगी। इसके लिए हम लोगों को जागरूक करेंगे, जिसके लिए महीने में दो बार ओपन कैंप होगा, जिसमें समस्याएं सुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में 30 लेआउट ही पास है। यदि लोग अवैध कालोनियों में प्लाट लेते हैं, तो वह उसके स्वयं जिम्मेदार होंगे। हाल ही में जिन भू-माफियाओ पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज हुआ। उसकी आगे की कार्रवाई पुलिस विभाग करेगा। इसी प्रकार अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिया गया। इसके बाद भी वह नहीं माने तो उन पर भी मुकदमा होगा। इस कार्रवाई से बचने के लिए लाेगमानचित्र स्वीकृत कराए। किसी को अनूचित लाभ देकर अवैध निर्माण करने से बचे। इस दौरान सहायक अभियंता भरतपाल आदि मौजूद रहे।
