
LP Live, Muzaffarnagar: जून के महीने में आत्महत्या और हत्याओं के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक और मामला मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमन कालोनी से सामने आया है। यहां एक ही मकान में पत्नी दूसरी मंजिल पर सो रही थी और पति का शव तीसरे मंजिल पर फांसी पर झूलता मिला है। सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस टीम पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हर एंगल से छानबीन करने की तैयारी में जुट गई है। पत्नी को शक के आधार पर थाने पर पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है।


मुजफ्फरनगर के भोपा थाने के गांव ककराला निवासी 28 वर्षीय सलमान पिछले पांच महीने से शहर कोतवाली क्षेत्र की चमन कॉलोनी में पत्नी व चार साल के बेटे के साथ किराए पर रहता था। शुक्रवार रात में वह घर की तीसरी मंजिल पर सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी बेटे के साथ दूसरी मंजिल पर सो रही थी। देर रात तीसरी मंजिल पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पत्नी ने पडोस के दो लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी उमेश रोरिया का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।












Total views : 88467