द एसडी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई नार्थ जोन कलस्टर प्रतियोगिता में रहा दबदबा


मेरठ के राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में हुई सीबीएसई नार्थ जोन क्लस्टर प्रतियोगिता

LP Live, Muzaffarnagar: शहर के द्वारिका सिटी स्थित द एसडी पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने मेरठ के राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में हुई सीबीएसई नार्थ जोन क्लस्टर प्रतियोगिता 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10 से 15 जुलाई के बीच हुई प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग में स्कूल के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए लगभग 300 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। द एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम महाना ने बताया कि कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों साई बालियान, उदय शर्मा और विवान गौतम ने अपनी दक्षता और श्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
