उत्तर प्रदेशशिक्षा
B.Ed परीक्षा स्थगित करने को विधायक ने लिखा कुलपति को पत्र
खराब मौसम से आ रही बाढ़ की समस्या से किया अवगत। सीसीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति से की गई मांग


LP Live, Muzaffarnagar/ Meerut:
बरसात के कारण बाढ़ से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों की समस्या को लेकर मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने B.Ed परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपति को पत्र लिखकर अवगत कराया कि मुजफ्फरनगर सहित कई क्षेत्रों में बरसात के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है। इस परेशानी के चलते लोग परेशान हैं। उन्होंने अवगत कराया कि मीरापुर क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से उनके पास फोन आए हैं कि वह परीक्षाएं नहीं दे सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने सीसीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिखा, जिसमें कहा कि फिलहाल के लिए B.Ed परीक्षाओं को टाला जाए, क्योंकि B.ed प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई है और परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने में परीक्षार्थी असमर्थ हैं।
