
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित निर्माणाधीन अहिल्याबाई होल्कर चौक का पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौक के निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली।


निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने पर जोर देते हुए कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य होना चाहिए। उन्होंने निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के भी निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि यह चौक क्षेत्र की पहचान से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे तय समय सीमा में पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने नियमित निगरानी रखकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त सीनियर पत्रकार ओम प्रकाश पाल, सपा नेता दर्शन धनगर, पूर्व सभासद राजबीर पाल, सरगम सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।












Total views : 195032