उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षा

राज्य परिषद की बैठक में छाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

LP Live, kanpur:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की एक आम बैठक सोमवार को कानपुर के मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार त्रिपाठी तथा संचालन प्रदेश महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने किया।

इस विशाल बैठक में मुजफ्फरनगर जनपद की ओर से राज्य परिषद की बैठक में प्रतिभाग करते हुए जिला अध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन ने एनपीएस (NPS) कटौती के अंतर को खत्म करने सहित विभिन्न मांगे उठाई। इस दौरान पुरानी पेंशन प्रकरण को लेकर उन्होंने विचार प्रकट किये। बैठक में संगठन की ओर से अभी तक पेंशन का निस्तारण न होने जीपीएफ खातों का निस्तारण होने, नोशनल वेतन वृद्धि का निस्तारण होने तथा 28 मार्च से पूर्व विद्यापीठ पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्वीकृति संबंधी कोई भी प्रकरण अवशेष रहता है तो पूरे प्रदेश में मंडल स्तरीय धरने का आयोजन 1 मई 2025 को उप शिक्षा निदेशक कार्यालय पर मंडल में धरना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर वकालत की तथा जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होती तब तक बड़े प्रदर्शन में पूरा सहयोग करने के लिए उत्साह दिखाया।पूर्व एमएलसी प्रमोद कुमार मिश्रा, पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र शर्मा, पूर्व एमएलसी जगबीर किशोर जैन आदि ने भी जोरशोर से पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button