
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में द आर्ट ऑफ लिविंग शाखा के तत्वावधान में तीन दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक डा. नीलम राय पत्नी एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, ,निवेदिता पत्नी एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, प्रधानाचार्य अनघ सिंघल, अतुल कुमार बालियान, डा. राजीव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती श्री श्री रविशंकर की वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत योग, ध्यान, सुदर्शन प्रक्रियाओं के माध्यम से जीवन जीने की कला का व्यवहारिक ज्ञान सिखाया गया।
रोग मुक्त शरीर, तनाव मुक्त मन, कंपन मुक्त श्वास, हिंसा व नशा मुक्त समाज के साथ-साथ ही भोजन लेने के तरीको की जानकारी दी गई। प्रशक्षिक नीलम राय ने कहा कि आर्ट आफॅ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर महाराज के सानध्यि में करोड़ों लोगों को योग, प्रणायाम, ध्यान, सुदर्शन क्रिया सिखाया जा रहा है। आर्ट आफॅ लिविंग की स्थापना 1981 में हुई थी। वर्तमान में बहुत से देशों में संस्था लोगों को सांस लेने की तकनीक, ध्यान और योग पर आधारित कई तनाव उन्मूलन और आत्म विकास कार्यक्रम चला रही है।
हमारी संस्था शरीर और मन को जोड़ती है। यह एक तनाव मुक्त और पूर्ण जीवन का रहस्य रखता है। स्कूल प्रबंधक अनघ सिंघल ने कहा कि- दैनिक जीवन की भागदौड और तनाव से अपने आप को मुक्त करने के लिए योग और सुदर्शन क्रिया बहुत ही हितकारी है। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने इस आयोजन में प्रतिभाग करने वालों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, शंकर शर्मा प्रज्ञा सिंधी, शिखा ठाकुर, राखी पाल दीपक मलिक, विशांक त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 153













Total views : 195032