
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी
अगले 6 महीने में 8 वंदेभारत स्लीपर ट्रेनें पटरियों पर उतारने का लक्ष्य
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली(ओ.पी. पाल): नए साल पर मोदी सरकार ने भारत की पहली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी, जिसका उद्घाटन इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सरकार का इस साल के आखिर तक 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का लक्ष्य है।


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को नए साल शुरु होते ही 1 जनवरी 2026 को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का ऐलान किया है। यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगीए, जिसका उद्घाटन 17 या 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि अगले 6 महीने में 8 वंदेभारत स्लीपर ट्रेनें और साल के आखिरी तक 12 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी। रेलवे का देश में 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लक्ष्य है। यह ट्रेन स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कोटा-नागदा सेक्शन पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल बेहद सफल रहा है।

क्या है विशेषताएं
रेल मंत्रालय के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में लगाये गये 16 कोच में 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली और इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम मजबूत होगा और साफ-सफाई हेतु डिसइन्फेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल होगा। वहीं ट्रेन में लोको पायलट के लिए आधुनिक कंट्रोल और सेफ्टी सिस्टम वाला एडवांस ड्राइवर केबिन बनाया गया है। वंदे भारत स्लीपर एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन की गति को 180 किमी प्रति घंटा के हिसाब से डिजाइन किया गया है।











Total views : 195812