
लोकपथ लाइव, बरेली। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े प्रकरण में अपमान के विरोध में इस्तीफा देने के बाद शासन ने निलंबित कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने पूरे घटनाक्रम की जांच मंडलायुक्त को सौंपी है। साथ ही निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट को शामली जनपद से संबद्ध (अटैच) कर दिया गया है।


सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें जिलाधिकारी आवास में करीब 45 मिनट तक बंधक भी बनाकर रखा गया है। उनका कहना है कि बाद में एसएसपी के हस्तक्षेप पर उन्हें छोड़ा गया। इस घटना को लेकर प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हैं।

निलंबन की कार्रवाई के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने रात करीब 11 बजे अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी वार्ता की। पूरे मामले ने प्रदेश में हलचल मचा दी है।











Total views : 194850