अपराधजम्मू-कश्मीरपंजाब
वैष्णों देवी जा रही बस खाई में गरी, 9 की मौत


LP Live, Desk: मंगलवार सुबह अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर गयी। इससे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये । सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि पंजाब के अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से नीचे गिर गई। पुल से खाई करीब 50 फीट गहरी बताई जा रही है। इससे पहले बीते सोमवार को रियासी जिले के कटरा के मूरी इलाके में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोग घायल हो गए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
