एंबुलेंस की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम
LP Live, Muzaffarnagar: 108 और 102 एंबुलेंस वाहनों व उनमें लगे उपकरणों की जांच के लिए रविवार को लखनऊ से टीम पहुंची। टीम ने जनपद में चल रही एंबुलेंस का निरीक्षण किया। उनकी गुणवत्ता की जांच की गई।
108 और 102 एंबुलेंस की गुणवत्ता जांच के लिए मुजफ्फरनगर में लखनऊ से पहुंचे क्वालिटी हेड विपिन शुक्ला ने सभी 108 और 102 एंबुलेंस का निरीक्षण किया। इस दौरान एंबुलेंस में उपस्थित सभी दवाइयां की गुणवत्ता और आक्सीजन के उपलब्धता की जांच की गई। एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम चेक हुआ। इस दौरान एंबुलेंस में साफ-सफाई रखने के दिशा-निर्देश दिए गए। टीम अधिकारियों ने एंबुलेंस में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक लाभार्थी को अस्पताल ले जाते समय मरीज को फर्स्ट और आवश्यक दवाइयां देते हुए अस्पताल पहुंचाया जाए। एंबुलेंस को हाटस्पाट पर रखे, जिससे जल्द से जल्द मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध हो। अभी जिले में 108 की कुल 33 एंबुलेंस और 102 की कुल 24 एम्बुलेंस कार्यरत है, जो सभी के लिए नि:शुल्क है। एम्बुलेंस सेवा के रीजनल आडिटर सुधीर सिंह तथा जिला आडिटर अभिषेक ,मुकुल सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।