मुजफ्फरनगर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
वाराणसी से बोर्ड कॉपियां जमा करने पहुंचे थे शिक्षक


LP Live, Muzaffarnagar: जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एसडी इंटर कॉलेज के बाहर हैड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने एक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। तम्बाकू नही देने पर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी कंस्टेबल को पकड़ दिया।

रविवार देर रात मृतक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार अपने साथी संतोष कुमार वाराणसी से यूपी बोर्ड हाई स्कूल की कॉपी जमा करने मुजफ्फरनगर के इंटर इंटर कॉलेज में आये थे। एसडी इंटर कॉलेज का गेट रात में बंद होने के कारण वह गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे। इस दौरान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने तम्बाकू मांगने का विरोध किया तो सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने काबाइन से शिक्षक पर फायर कर कई गोलियां मारी। मृतक शिक्षक जनपद चंदौली के रामगढ़ निवासी है। पुलिस ने आरोपी हेडकांस्टेबल को हिरासत हुए लिया है। खास बात है की यह घटना एसएसपी आवास के पास हुई, जिसके चलते तुरंत आरोपी कांस्टेबल को पकड़ लिया गया। घटना के बाद शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है।
