बीएसए को खर्च का ब्यौरा नहीं दे सका शिक्षक, मिड-डे-मील की गुणवत्ता खराब
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को खतौली, शाहपुर और बुढ़ाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति कम मिली और मिड-डे-मील की गुणवत्ता में कमी मिलने पर नोटिस जारी हुआ।
बीएसए संदीप कुमार सबसे पहले वह सठेडी-2 प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। वहां सहायक अध्यापक नीतू बाल्य देखभाल अवकाश पर व साक्षी शिक्षामित्र मातृत्व अवकाश पर मिली। वहां 72 बच्चों के सापेक्ष 66 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक को डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाने तथा प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सठेडी-1 के निरीक्षण में पंजीकृत 86 बच्चों के साथ 63 बच्चे उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया और टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन डिजिटल उपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाध्यापक को वर्ष 2023-24 में प्राप्त स्कूल कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के उपभोग के विषय में अपनी स्थिति स्पष्ट करने में अक्षय पाई गई। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी हुआ। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सठेड़ी के निरीक्षण में रश्मि गुप्ता सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर, कार्यरत अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत 44 बच्चों के साथ एक 28 मानक बालिकाएं उपस्थित मिले। खतौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय बडसू के निरीक्षण के समय कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। वहां पंजीकृत 155 बच्चों के सापेक्ष 113 बालक बालिकाएं उपस्थिति पाई गई। प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कला -2 के निरीक्षण के समय काजल सहायक अध्यापक मातृत्व अवकाश पर तथा अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित मिला पंजीकृत 59 बच्चों के सापेक्ष 51 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय में एमडीएम में भोजन की गुणवत्ता उपयुक्त नहीं पाई गई। टमाटर, प्याज का प्रयोग नहीं करने पर गुणवत्ता में सुधार के लिए इंचार्ज अध्यापक को नोटिस दिया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कला-1 खतौली,
उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़ाना में निरीक्षण हुआ। सोमदत्त सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वहां 727 बच्चों के सापेक्ष 404 बच्चे उपस्थित मिले। मिड-डे-मील में दाल, सब्जी में टमाटर व प्याज का प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए। बीएसए ने सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए।