
LP Live, Muzaffarnagar: ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप 2025 में श्रीराम कॉलेज की बीपीईएस की छात्रा तनु ने 90 किग्रा महिला भारवर्ग में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप 2025 चैंपियनशिप 12 जून से 15 जून 2025 तक आस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित की गई, जिसमें श्रीराम कालेज के बीपीईएस द्वितीय वर्ष की छात्रा तनु ने 90 किग्रा महिला भार वर्ग में रजत पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार ने तनु को प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर बधाई दी और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, संदीप देशवाल, अमरदीप, प्रशान्त, विश्वदीप कौशिक तथा तरूण आदि मौजूद रहे।














Total views : 88696