

LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर उपचुनाव के दौरान ककरोली में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया तो अचानक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को मौके से खदेड़ दिया। उसके बाद एसएसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
काकरोली गांव में मतदान केंद्र से कुछ दूर दो पक्ष में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत करने का प्रयास किया। अचानक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव करने पर पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर मौके से खदेड़ दिया। मोके पर काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।उसके बाद अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी अभिषेक सिंह ने हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बहाल है।

रालोद प्रत्याशी का फर्जी वोटिंग का आरोप
भाजपा की सहयोगी आएएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे दलों के प्रत्याशियों ने बाहर से लोगों को बुलाकर उन्हें बड़ी संख्या में मदरसे और मस्जिदों में असलहाओं के साथ रोका हुआ है। उनका आरोप है कि उनके वोटरों को भगाकर बूथों पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। इस आरोप के साथ रालोद प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बुर्के में मौजूद वोटर्स की चैंकिंग कराने पर बल दिया।
‘बुर्के वाले वोटर्स की नहीं हो रही चैकिंग’
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. लेकिन आरएलडी उम्मीदवार का आरोप है कि यहां फर्जी वोटिंग हो रही है. बुर्कों में मौजूद वोटर्स की चैकिंग नहीं हो रही. बाहर से हथियारबंद लोगों को बुलाकर मदरसों में रुकवाया गया है।
