मुजफ्फरनगर की इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
कायाकल्प अवार्ड के तहत चयनित हुई मुजफ्फरनगर की छह सीएचसी


LP Live, Muzaffarnagar: कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिले की छह सीएचसी को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। सभी छह सीएचसी को अवार्ड के तहत एक-एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी, जिसको वहां की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा। हालांकि भी जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के कायाकल्प योजना की सूची आनी शेष है।
स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कायाकल्प योजना के तहत व्यवस्था, साफ-सफाई और विभिन्न चिकित्सकीय पहलुओं की जांच होती है। जिसके अनुसार सीएचसी और पीएचसी को अंक दिए जाते हैं। इसमें पहले नंबर पर आने पर 10 लाख रुपये, दूसरे नंबर पर तीन लाख रुपये और तीसरे नंबर से नीचे तक सभी को एक-एक लाख रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकिया में वर्ष 2023-24 के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गुणवत्ता को परखा गया था। जिसके बाद इनकी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित की गई। सीएमओ के निर्देश पर क्वालिटी इंश्योरेंस टीम ने इनकी जांच की। क्वालिटी कंसल्टेंट प्रोग्राम के नोडल एसीएमओ डा. प्रशांत कुमार व कार्यक्रम अधिकारी डा. इश्तिखार अली ने बताया कि जनपद की खतौली, बुढ़ाना, भोपा, मखियाली, जानसठ और बघरा सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड में सांत्वना पुरस्कार मिला है। जिसके माध्यम से इन्हें एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। यह धनराशि सीएचसी के विकास कार्यों में लगाई जाएगी, जिससे विकास और अधिक होगा।
