

पीएम मोदी ने विनेश का बढ़ाया हौंसला, बताया भारत का गौरव
LP Live, New Delhi: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाकर सनसनी फैला दी थी और भारत के लिए स्वर्ण पदक की उम्मीदें ही नहीं बढ़ी, बल्कि हरियाणा में तो उसके स्वागत में जश्न की भी तैयारी शुरु हो गई थी। लेकिन बुधवार को जब विनेश का वजन किया गया तो वह 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और उसे ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस घटना से भारत के पदक का सपना तो चकनाचूर हुआ ही है, वहीं विनेश फोगाट और हरियाणा के सपने टूट गये हैं और अब बिना पदक के घर वापसी करेगी।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय महिला पहलवान को अयोग्य घोषित कर ओलंपिक से बाहर करने की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है। संघ ने कहा कि भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय टीम द्वारा रातभर किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद बुधवार की सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराया और उसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई थी। ओलंपिम के फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाना था। लेकिन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

विनेश का तीसरा ओलंपिक था
विनेश का तीसरा ओलंपिक हैं। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं। टोक्यो ओलंपिक में वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं। कलादज़िंस्काया के सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट में उनका रहना समाप्त हो गया, जिससे भारतीय के लिए रेपेचेज की उम्मीदें खत्म हो गईं थी। इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे थे और भारत के लोग आज सुबह तक उनसे गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन सभी सपने चकनाचूर हो गये।
भारत का गौरव है विनेश: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दी गई पहलवान विनेश फोगाट को हौसला देते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था ।
