सीटी स्कैन कराने को मांगे 500 रुपये, सीएमएस ने कराए वापस


LP Live, Muzaffarnagar: जिला अस्पताल दलालों का गढ़ बनता जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ की मिलीभगत से मरीजों से सुविधा शुल्क वसूल रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सीटी स्कैन कराने पहुंचे मरीज की शिकायत पर सामने आया। सीएमएस राकेश सिंह सीटी स्कैन सेंटर पर पहुंचे, जिसके बाद चतुर्थश्रेणी कर्मचारी से मरीजों के पैसे वापस कराते हुए उसे वहां दोबारा नहीं दिखने के निर्देश दिए।

जानसठ तहसील गांव के खुजेड़ा निवासी महिला सुशीला देवी अपने पुत्र अंसल के साथ जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने पहुंची थी। सीटी स्कैन जल्दी कराने के लिए वहां एक महिला कर्मी ने 500 रुपये फीस लगने की बात कही। इसके बाद वहां एक चुतर्थश्रेणी कर्मचारी ने मरीज से 500 रुपये वसूल किए। कोई रसीद नहीं देने पर विरोध किया गया, जिसकी सूचना सीएसएस डा. राकेश सिंह को दी गई। सूचना सीएमएस सीटी स्कैन सेंटर पहुंचे और
मरीज के सामने ही पैसे लेने वाले चुतर्थश्रेणी कर्मचारी से बात की। जानकारी करने पर पता चला कि उक्त कर्मचारी की ड्यूटी वहां नहीं है। इसके बाद भी वह वहां मरीज से पैसे लेकर उनका सीटी स्कैन जल्दी कराने की बात कर रहा है। सीएमएस ने मरीज के पैसे वापस कराए और कर्मचारियों को फटकार लगाई। सीएमएस डा. राकेश सिंह का कहना है कि मरीज के आरोप के बाद सीटी स्कैन में पहुंचकर व्यवस्था देखी गई। आरोपी कर्मचारी को वहां दोबारा नहीं दिखने के निर्देश दिए।
