आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
फिरोजाबाद जिले में खड़े ट्रक से टूरिस्ट बस के टकराने से हुआ हादसा


हादसे में मरने वालों में ज्यादातर एक ही परिवार के लोग
LP Live, Firozabad: यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं। यह हादसा टूरिस्ट बस के ट्रक के साथ हुई टक्कर के कारण हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में में उस समय हुई, जब एक मुंडन संस्कार के बाद मथुरा से लखनऊ जा रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। इस बस में सवार यात्रियों में अधिकांश परिजन और उनके रिश्तेदार शामिल थे। यह भीषण भिडंत इतनी जबरदस्त हुई कि अनियंत्रित बस (UP-32 WN 1966) एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर ( RJ-05 GV 9156) में पीछे से घुस गई और पीछे से ऊपर उठ गई। बस में सवार लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गये और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने अस्पताल में पहुंचने के बाद दम तोड़ा। वहीं करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई लोगों को गंभीर हालत के कारण अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बस चालक को नींद की झपकी लगने से वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह एक सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा जा भिड़ी। ट्रक बकायदा अथॉरिटी द्वारा की गई मार्किंग के दायरे में खड़ा हुआ था। इस हादसे में बस चालक की लापरवाही ही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मथुरा से लखनऊ जाते समय एक ढ़ाबे पर बस रोकी और खाना खाया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसने खाने के साथ शराब आदि का भी सेवन किया होगा। इसकी जांच की जा रही है। अस्पताल में भर्ती घायलों में बच्चें व महिलाएं भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने केस कर जांच शुरू कर दी है। मरने वालों की पहचान महादेव (42)पुत्र चंद्रपाल निवासी लखनऊ, संदीप (28) पुत्र पप्पू निवासी लखनऊ, वीटारा (45) पत्नी पप्पू निवासी लखनऊ, काजल पत्नी आकाश निवासी लखनऊ, पप्पू निवासी लखनऊ के रूप में हुई है।
