विश्व रेड क्रास दिवस पर वितरित हुई हाइजीन किट


LP Live, Muzaffarnagar: विश्व रेड क्रास दिवस पर बुधवार को रेड क्रास सभागार में कार्यक्रम में हुआ। इस दौरान रेड क्रास सोसाइटी के जनक व प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सर हेनरी डयूनेंट का याद किया गया। रेड क्रास सोसाएटी के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को रेड क्रास सोसाएटी के सेवा कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं को हाइजीन स्वछता किट देकर स्वच्छता का संदेश दिया

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर रेड क्रास सभागार में कार्यकम का आयोजन हुआ। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, इंडियन रेड क्रास सोसाएटी की जिला प्रबंध समिति के चेयरमैन डा. अशोक अरोरा, वाइस चेयरमैन और प्रमुख समाज सेवी डा. राजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से विश्व रेड क्रास के जनक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने कहा, इंडियन रेड क्रास सोसाएटी भारत में ही नहीं अपितु विश्व में सामाजिक कार्य कर रही है। इसके वालिंटियर्स बधाई के पात्र हैं। चेयरमैन डा. अशोक अरोरा ने विश्व रेड क्रास से संबंधित संपूर्ण इतिहास विस्तार से बताया और इंडियन रेड क्रास सोसाएटी उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को भी विस्तार से बताया। इस दौरान 50 महिलाओं, समाज सेवियों व विशिष्ट जनों को हाइजीन किट वितरित की गई। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, पीडी वर्मा, डा अशोक शर्मा, समाजसेवी बीना शर्मा, डा. दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, मनोचिकित्सक डा. अर्पण जैन , सुमित्रा देवी, शिवराज सिंह, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
