शारदेन किड्स स्कूल का हवन के साथ शुभारंभ, बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावक


LP Live, Muzaffarnagar: शारदेन किड्स स्कूल में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हवन पूजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी हवन में आहुति दी और शिक्षकों ने उनके लिए मंगलकामना की।

हवन-पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर विश्व रतन, प्रधानाचार्य धारा रतन ने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ हवन में शामिल होकर किया। इस दौरान अभिभावकों न नन्हें-मुन्हें बच्चो के साथ हवन में आहुति दी। इस दौरान बताया कि स्कूल में कक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक छात्रों की बैग लेस कक्षाएं चल रही थी। शारदेन किड्ज में फिनलैंड एजुकेशन शिक्षा पद्धति को प्ले कक्षा से कक्षा 2 तक लागू किए जाने के बारे में जानकारी दी गई। अभिभावकों को बताया कि नई शिक्षा पद्धति के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं में परीक्षाएं नहीं होगी और बच्चों का ज्ञानवर्धन उनकी प्रतिदिन के कार्यकलापों के आधार पर होगा। शारदेन किड्ज में पूर्ण रूप से कक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिसे लेकर सभी अध्यापक और अभिभावक उत्साहित हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या धारा रतन और डायरेक्टर विश्व रतन ने सभी अभिभावकों को प्रेरित किया।
