रेलवे स्टेशन पर हुई मजिस्ट्रेट चेकिंग, बिना टिकट 50 यात्री पकड़े


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग हुई। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया। इसमें कुछ यात्री रेलवे स्टेशन पर समय व्यतीत करने वाले भी पकड़े गए।

सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली मंडल डिविजन के रेलवे मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय टीम के साथ गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंचे. स्टेशन पर उतरते ही उनकी टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों की चेकिंग की। इस दौरान कई यात्री बिना टिकट मिले, जिनका चालान भर दिया गया। इसके बाद मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची उत्कल एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, इएमयू पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी, चेन्नई एक्सप्रेस, ऋषिकेश पैसेंजर, कालका पैसेंजर ट्रेनों से बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इसके अलावा मजिस्ट्रेट ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर बैठे कुछ छात्रों को भी बिना टिकट पड़ा। सभी का चालान काटा गया। गाजियाबाद रेलवे मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 50 यात्रियों को बिना टिकट रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया है। सभी पर जुर्माना लगा है, करीब 50 हज़ार से अधिक रुपये का जुर्माना राशि जमा की गई है।
