बेहड़ा सादात में एक ही रात को तीन घरों में चोरी
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में तीन घरों में चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निवासी फिरोज ने थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि सोमवार की रात में किसी समय चोरों द्वारा उसके मकान में घुस कर अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान सहित पचास हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के सुबह उठते ही यह सब देखा तो होश उड़ गए। इसके अलावा चोरों ने शाहनजर के घर में घुसकर उसके पर्स में रखी सात हजार रुपए की नगदी के साथ जरूरी कागजातों को चोरी कर ले गए। चोरों ने तीसरे घर पर धावा बोलकर वहां से एक मोबाइल चोरी किया। गांव में एक ही रात में तीन घरों में चोरी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी के पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई पुलिस से कानूनी की मांग की है। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जानकारी मिली है। घटना के बारे में जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
