रामपुरी में आवारा कुत्तों ने दो मासूमों को नौंच किया घायल


LP Live, Muzaffarnagar: नगरपालिका क्षेत्र के अधिकतर वार्डों में आवारा कुत्तों को आंतक बढ़ रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभासद कुत्तों के आतंक को खत्म करने में फेल हो रहे हैं। इसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों से छोटे बच्चों को काटने की सूचनाएं सामने आ रही है। शुक्रवार को रामपुरी में दो बच्चों को आवारा कुत्तों ने नौंचकर घायल कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
शहर के रामपुरी क्षेत्र निवासी परिवार के दो छोटे बच्चें गली में खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने बच्चों को नौंच लिया। पांच वर्ष की शिवाली धीमान और तीन वर्ष की शिरयांश धीमान को नौंचकर घायल कर दिया। चींखपुकार सुनकर गली से लोग दौड़े तो कुत्तों को भगाया गया। परिजनों ने मासूम बच्चों का उपचार कराया। मौहल्ले के लोगों का कहना है कि क्षेत्र के आवारा कुत्तों का अधिक आंतक है, जिस कारण आए दिन समस्याएं सामने आ रही है। कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है। इससे बच्चों में दहशत का भी माहौल है।
