परिषदीय स्कूल का शिक्षक गया जेल, बीएसए ने सस्पेंड किया


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के चित्तौड़ा के कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक पर चेक बाउंस् मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई। बीएसए ने पुलिस विभाग आरोपी शिक्षक पर हुई कार्रवाई और जेल की समय अवधि पर रिपोर्ट भी तैयार की है।

जानसठ ब्लाक के चित्तौड़ा में कंपोजिट स्कूल में सहायक अध्यापक अनिल कुमार तैनात थे। अनिल कुमार पर चेक बाउंस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। चेक बाउंस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर 11 मई को जेल भेज दिया था, लेकिन तीसरे दिन आरोपी शिक्षक जमानत पर बाहर आ गया। शिक्षक के संबंध में बीएसए ने जानकारी मंगाई, जिसमें सामने आया कि वह दो दिन से अधिक जेल में बंद रहा। पुलिस की कार्रवाई के बाद बीएसए ने विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षक अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि किसी मामले में शिक्षक ने चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा, जिसके चलते उसे सस्पेंड किया गया। जानसठ ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी से जेल में बंद रहने के दौरान की समयअवधि मंगाई है, जिसके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित की जा रही है।
