मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत
सीबीआई की चार्जशीट पर 12 मई तक जेल में रहना तय


LP Live, New Delhi: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में अदालत ने राहत नहीं मिली और अदालत ने सीबीआई की दूसरी चार्जशीट पर 12 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। जबकि इसी मामले में सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने भी मामला दर्ज किया हुआ है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दूसरा आरोप पत्र दाखिल किया, जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए सिसोदिया को राहत नहीं दी और उनकी न्यायिक हिरासत को 12 मई तक बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा अदालत में दाखिल की गई दूसरी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा हैदराबाद के सीए बच्ची बाबू गोरांतला, शराब कारोबारी अमनदीप ढल और एक अन्य व्यक्ति अर्जुन पांडेय का भी नाम शामिल किया है। इसमें मनीष और ढल को न्यायिक हिरासत तो वहीं बच्ची बाबू जमानत पर है।
