मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक के अस्पताल पर छापा, करोड़ो की गड़बड़ी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बालाजी चौक स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल पर शनिवार की रात स्टेट जीएसटी टीम पहुंच गई। टीम अधिकारियों ने हॉस्पिटल के अंदर ही लोहे और स्टील की ट्रेडिंग का ऑफिस पकड़ा। रात भर चली जांच में 10 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पकड़ा गया, सुबह तक भी जांच जारी है।
रामा कृष्ण हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील चौधरी के बेटे ने हॉस्पिटल में ही एक अलग से छोटा ऑफिस बना रखा है, जिसमे श्री रामा कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी की फार्म का कार्य होता है। लखनऊ में हुई शिकायत पर स्टेट जीएसटी के अधिकारी शनिवार रात वंहा पहुंचे। उन्होंने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। सुबह तक जांच चलती रही। Gst sib के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया की डाक्टर का बेटा इस फार्म को चला रहा है, स्टील और लोहे की ट्रेडिंग दिखा कर बड़ी चोरी की गयी। जांच चल रही है। सवाल यह भी है की वह माल का लेनदेन कहां से करता है। फार्म और लेनदेन जांच के दायरे में ली गई है।
