

बिल को लेकर केंद्र सरकार का विपक्ष पर निशाना
LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार के वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा की मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को उसे राज्यसभा में पेश किया गया, जहां चर्चा जारी है। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा के बाद आधी रात को वक्फ विधेयक पारित किया गया। गुरुवार को इस विधेयक को दोपहर एक बजे राज्यसभा में पेश कर दिया गया है, जिस पर चर्चा शुरु हो गई है।

संसद का बजट सत्र चार अप्रैल तक निर्धारित है उससे पहले केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद की मंजूरी दिलाने का निर्णय लिया है। लोकसभा में बुधवार को पेश किये गये इस विधेयक पर 12 घंटे से ज्यादा गर्मा गरम चर्चा के बाद आधी रात लोकसभा की मुहर लगी। वोटिंग में इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को बहुमत से पारित होने के एक दिन बाद गुरुवार को दोपहर एक बजे वक्फ बिल को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया गया। लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रमित जानकारयों को एक सिरे से खारिज कर उन्हें असमंजस के हालात में पहुंचा दिया।
राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन को संबोधित करके विपक्ष द्वारा इस बिल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का प्रयास किया। उच्च सदन में विधेयक पर चर्चा जारी है और उम्मीद है कि गुरुवार की देर रात तक इस बिल को मंजूरी मिल जाएगी।
