
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी के छात्रों के प्रयास ने प्रदेश स्तर पर बड़ी सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया। कालेज के छात्रों द्वारा तैयार कर छोड़ा गया स्वदेशी साउंडिंग राकेट के आधार पर कालेज का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कालेज परिसर में पहुंचकर छात्रों की सफलता पर उन्हें प्रेरित किया। वहीं मुजफ्फरनगर में तकनीकि शिक्षा को बेहतर करने के लिए स्पेश पार्क बनाने के लिए चल रहे कार्य की जानकारी दी।
एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एडं टैक्नोलाजी में शुक्रवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि करीब एक महीना पहले कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स स्वदेशी साउंडिंग रॉकेट तैयार किया था, जिससे आकाश में छोड़ा गया था। वह साढ़े तीन किलोमीटर की उंचाई पर पहुंचा था, जिससे प्रदेश में एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एडं टैक्नोलाजी इस उपलब्धि वाला कालेज बना। यह कीर्तिमान स्थापित कर पर कालेज का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्डस में दर्ज हुआ, जो बड़ी उपलब्धी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने राकेट तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम की पथ प्रदर्शक अंकिता कुमार, निदेशक सिद्धार्थ शर्मा ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि सभी विद्यार्थी की है।


मुजफ्फरनगर में बनेगा स्पेस पार्क और नक्षत्र शालाएं
एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग कालेज के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि तकनीकि शिक्षा और युवाओं की सोच को आगे बढ़ाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंडलों में एक स्पेस पार्क और नक्षत्र शाला बनाने की योजनाएं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंडलों में शहरों का चयन हो गया है। सहारनपुर मंडल की नक्षत्र शाला और स्पेस पार्क मुजफ्फरनगर में बनेगा।













Total views : 141625