
LP Live, Muzaffarnagar। जनपद के खाद रसद व पूर्ति विभाग में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह का तबादला शाहजहांपुर हो गया है। मुजफ्फरनगर में आठ वर्ष से अधिक तक तैनाती के बाद उनका तबादला विभाग के आयुक्त ने किया गया है। वर्तमान में नरेंद्र प्रताप सिंह मुजफ्फरनगर में पूर्ति निरीक्षक की ज़िम्मेदारी वहन कर रहे थे। इससे पूर्व सदर तहसील, पुरकाजी, बुढ़ाना तहसील में नरेंद्र प्रताप सिंह का लंबा कार्यकाल रहा है।


Post Views: 162











Total views : 141235