मुजफ्फरनगर में चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई शराब
एफएसटी और एसएसटी टीम ने 94.54302 लाख रुपये की शराब पकड़ी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में मतदान पहले चरण में हो चुका है। चुनाव के दौरान यहां एफएसटी व एसएसटी टीम ने संदिग्ध शराब जब्त की। एक महीने के अंदर जनपद में 23,192.17 लीटर शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत 94.54302 लाख रुपये निर्धारित की गई।

मुजफ्फरनगर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में प्लाइंग स्कवायर्ड एडं स्टेटिक सर्विलांस टीम (एफएसटी) व स्टेटिक सर्विलांश टीम (एसएसटी) तैनात की गई है। टीम ने 15 मार्च से 16 अप्रैल तक की पूर्ण कार्रवाई का विवरण उच्च अधिकारियों को दिया है। कमेटी में शामिल वरिष्ठ कोषागार अधिकारी रमेश चंद यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह तथा सीडीओ संदीप भागिया ने पूरे विवरण के हिसाब से मामले का निस्तारण किया है। एक महीने के बाद जिले में 23,192.17 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसमें देशी शराब के साथ महंगी शराब की बोतले भी शामिल है। यह शराब चुनाव के दौरान सप्लाई की जाने की आशंका पर जब्त की गई। अधिकतर लोग बिल भी नहीं दे पाए। इसके लिए शराब को नष्ट करने के लिए विभागीय अधिकारी तैयारी में जुटे है। जब्त की गई शराब की कीमत 94.54302 लाख रुपये की निर्धारित की गई है। शराब के बिलों को लेकर उन्हें रिलीज कराने के लिए भी कोई वारिश नहीं मिला।
