मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति


LP Live, Muzaffarnagar: लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 25000 की छात्रवृत्ति व अन्य छात्रों को उपहार आदि देकर सम्माित किया गया। इसके साथ ही शिक्षक – शिक्षिकाओं को भी उपहार आदि द्वारा सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय द्वारा छात्रों के जलपान आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यालय को अत्यंत मनमोहक ढंग से सुसज्जित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विद्यालय व शिक्षकों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज, निदेशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्य डां. पियूष गुप्ता ने सभी छात्रों को शुभकानाएं दी।
